रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या – मुमताज एजूकेशनल अकादमी में शुभांकर वेलफेयर सो.की ओर से निबंध,पोस्टर ,एवं भाषण प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तारिक रुदौलवी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के द्वारा समाज प्रांत देश को बचाने का कार्य लगातार कर रही हैं। उनकी पूरी टीम को धन्यवाद देता हूँ। नशा एक समाजिक बुराई है इसको देश से खत्म होना जरूरी है। प्रतियोगिता में चयनित बच्चो को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व लेखनी देकर सम्मानित किया गया। जिला मद्य निषेध अधिकारी सन्जना सिंह ने बच्चो को नशा न करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रबंधक मो0 शारिक,प्रधानाचार्य अजय कुमार श्रीवास्तव,लियाकत अली,सत्यानाम,सोनल तिवारी , अनीता मिश्रा,राम प्रसाद इत्यादि लोग उपस्थिति रहे।