Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / डेयरी संचालक दो भाइयों के ऊपर अज्ञात बदमाशों ने किया धारदार हथियार से हमला
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

डेयरी संचालक दो भाइयों के ऊपर अज्ञात बदमाशों ने किया धारदार हथियार से हमला

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

बड़े भाई की इलाज के दौरान मौत दूसरे भाई का चल रहा इलाज

एसपीआरए, सीओ रुदौली, कोतवाल रुदौली सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद

मवई अयोध्या – कोतवाली रुदौली क्षेत्र के नेशनल हाईवे बख्तियारपुर गांव के निकट चार पहिया बहन पर सवार अज्ञात बदमाशों ने डेरी संचालक दो भाइयों के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें बड़े भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे भाई एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मौके पर एसपीआरएसीओ रुदौली कोतवाल रुदौली एवं भेलसर चौकी प्रभारी अपनी फोर्स के साथ छानबीन में जुटे हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रुदौली क्षेत्र के अंतर्गत नए पूरा गांव निवासी राघवेंद्र यादव पुत्र छेदी वह अरविंद यादव पुत्र छेदी रुदौली से अपनी देरी बंद कर घर वापस आ रहे थे जैसे ही नेशनल हाईवे अख्तियारपुर मोड़ के निकट पहुंचे तभी पीछे से आई चार पहिया वाहन में सवार चार अज्ञात बदमाशों ने दोनों भाइयों के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें बड़े भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल रुदौली संजय मौर्य,एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, सीओ रुदौली आशीष निगम, भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी अपनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे मृतक के शव को कब्जे पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा दूसरे भाई को उपचार हेतु एंबुलेंस की सहायता से निकट के अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरनपुर में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। उक्त घटना के संबंध में एसपी आर ए बलवंत चौधरी ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर में गांव के ही एक राम उजागर द्वारा इस घटना को अंजाम देने के लिए नामजद रिपोर्ट लिखी गई है पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर राम जागीर को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पूछताछ की जा रही है जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply