रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
बलहा, बहराइच। विकासखंड बलहा के ग्राम पंचायत गिरधरपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं की हालत जर्जर होती जा रही है। लाखों रुपये की सरकारी योजनाओं और खर्च के बावजूद विद्यालय की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
विद्यालय परिसर में लगी पानी की टंकी की टोंटियां पूरी तरह से सुख चुकी हैं। टोंटियां टूट चुकी हैं क्षतिग्रस्त अवस्था में हैं, जिनके आसपास गंदगी और कूड़ा-कर्कट फैला हुआ है। इससे विद्यार्थियों को पीने के पानी जैसी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में भारी परेशानी हो रही है।
इसी तरह, विद्यालय में बने शौचालय व मूत्रालय की स्थिति भी बेहद दयनीय है। शौचालयों की सीट फर्स और मूत्रालय भी टूटी हुई हैं, दरवाजे टूटे हैं और अंदर गंदगी का अंबार लगा है। इन हालातों में विद्यार्थियों, विशेषकर बालिकाओं को असुविधा और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।
यह विडंबना ही है कि जहां बच्चों को शिक्षा के साथ स्वच्छता और जीवन जीने की कला सिखाई जाती है, वहीं विद्यालय की दुर्व्यवस्था न केवल मानसिक रूप से नकारात्मक प्रभाव डालती है, बल्कि बच्चों के स्वास्थ्य को भी खतरे में डाल रही है।