Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच – मनरेगा बलहा के मझौवा भुलौरा गांव में एक ही फोटो से भर दिए गए मस्टर रोल, मिलती जुलती फोटो से खेल
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच – मनरेगा बलहा के मझौवा भुलौरा गांव में एक ही फोटो से भर दिए गए मस्टर रोल, मिलती जुलती फोटो से खेल

बलहा (बहराइच)। विकासखंड बलहा क्षेत्र के मझौवा भुलौरा गांव में मनरेगा योजना के अंतर्गत बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने है। मस्टर रोल में अलग-अलग मजदूरों के नाम दर्ज हैं, लेकिन उनके स्थान पर एक ही व्यक्तियों की फोटो बार-बार अपलोड की गई है।
कई दिनों तक इसी एक फोटो को उपयोग कर मस्टर रोल भरा गया, जिससे स्पष्ट होता है कि बिना काम कराए ही भुगतान की तैयारी हैं। हैरानी की बात यह है कि अपलोड की गई फोटो किसी और व्यक्ति की है और मस्टर रोल में दर्ज नाम किसी और का — ऐसे में फर्जीवाड़े की आशंका और गहराती है।

विकासखंड बलहा के जिम्मेदार अधिकारी इस पूरे मामले से अंजान बने हुए हैं या फिर जानबूझकर नजरअंदाजी कर रहे हैं।
अब सवाल यह उठता है कि बलहा के खण्ड विकास अधिकारी या एपीओ व अन्य इस गंभीर मामले को संज्ञान में क्यों नहीं ले रहे हैं या नजरअंदाजी कर रहे है? क्या विभागीय मिलीभगत इस गड़बड़ी के पीछे है?

विवेक श्रीवास्तव /अनुज जायसवाल
बहराइच

About cmdnews

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply