रिपोर्ट: विवेक श्रीवास्तव । 09 मई 2025
जिला बहराइच के विकासखंड बलहा के ग्राम पंचायत गिरधरपुर में सरकारी व्यवस्था की पोल उस समय खुल गई जब 9 मई को कार्य समय में भी पंचायत भवन पर ताला लटकता मिला। ग्रामीणों ने बताया कि यह कोई नई बात नहीं है—अक्सर यही स्थिति रहती है।
पंचायत भवन, जो शासन द्वारा जनकल्याण और सरकारी योजनाओं के संचालन के लिए बनाया गया है, वहां बैठकों से लेकर जनसुनवाई तक कुछ भी नहीं हो रहा है। सबसे बड़ी लापरवाही यह है कि पंचायत सचिव भवन तक नहीं आते।
ग्रामीणों के अनुसार, न कोई कार्रवाई हुई और न ही कोई सुधार दिखा। पंचायत भवन में लगे ताले शासन की योजनाओं और जवाबदेही की विफलता का सीधा प्रमाण हैं।
अब सवाल ये है कि जब जिम्मेदार ही गैरहाज़िर हैं तो ग्रामीणों के कार्य और समस्याओं का समाधान कौन करेगा?