Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / मिहींपुरवा सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह मिहींपुरवा में मामून रशीद की पुस्तक ‘द जंगल वॉइस’ का हुआ विमोचन।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मिहींपुरवा सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह मिहींपुरवा में मामून रशीद की पुस्तक ‘द जंगल वॉइस’ का हुआ विमोचन।

Reporter -Anuj Jaiswal

बहराइच- गुरुवार को मिहींपुरवा कस्बे के सर्वोदय इंटर कॉलेज के नवनिर्मित सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक लेखक एवं स्वतंत्र मामून रशीद की ओर से लिखित बहुप्रतीक्षित पुस्तक ‘द जंगल वॉइस’ का भावपूर्ण विमोचन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख अभिषेक वर्मा और उप जिलाधिकारी अश्वनी कुमार पांडेय मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
‘द जंगल वॉइस’ पुस्तक पर्यावरण, वन्यजीवन और प्रकृति की अव्यक्त पीड़ा को अभिव्यक्ति देती है। लेखक मामून रशीद ने बताया कि यह पुस्तक वर्षों की संवेदनशीलता और पर्यावरण के प्रति उनकी जिम्मेदारी का परिणाम है। उन्होंने कहा, “प्रकृति बोलती है, मगर हम सुन नहीं पाते। इस पुस्तक में उसी मौन पुकार को शब्द दिए गए हैं।
वक्ताओं ने पुस्तक को शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि यह रचना वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जनमानस तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगी।
कार्यक्रम के समापन पर लेखक को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया और उपस्थित जनसमूह ने खड़े होकर तालियों से उनका अभिनंदन किया।

About Anuj Jaiswal

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply