Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच में ब्लैकआउट मॉकड्रिल आज रात, पुलिस ने जारी किए दिशा-निर्देश, पढ़े क्या करना है
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच में ब्लैकआउट मॉकड्रिल आज रात, पुलिस ने जारी किए दिशा-निर्देश, पढ़े क्या करना है

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव

बहराइच, 7 मई 2025 — बहराइच पुलिस द्वारा आज दिनांक 07 मई 2025 को रात 08:00 बजे से 08:10 बजे तक युद्धकालीन ब्लैकआउट का मॉक ड्रिल आयोजित किया जाएगा। इस अभ्यास का उद्देश्य संभावित युद्ध या आपदा की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा एवं सजगता को परखना और बढ़ाना है।

 

पुलिस प्रशासन ने आम जनमानस से इस दौरान पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की है और दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार:

निर्धारित समय तक सभी बिजली उपकरण बंद कर दिए जाएं।

एअररेड सायरन बजने पर लोग शांति से सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।

घरों की खिड़कियों पर मोटे पर्दे या काले कागज लगाए जाएं।

यदि सड़क पर वाहन हो तो उन्हें किनारे खड़ा कर उनकी लाइट बंद कर दी जाए।

बाजार में मौजूद लोग अपने घरों को लौट जाएं।

सभी प्रकार की प्रकाश व्यवस्था जैसे इनवर्टर, सोलर लाइट, टॉर्च आदि पूर्णतया बंद रखें।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह मॉकड्रिल जनसुरक्षा के हित में है और इसे गंभीरता से लेने का अनुरोध किया गया है।

जनहित में जारी — बहराइच पुलिस

https://x.com/bahraichpolice/status/1920037333639836074?t=F_fEFSRgFeo4j5dg6XYJ1g&s=19

About cmdnews

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply