Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / आई०आई०एम०एस० रौजा गाँव के बच्चों ने जिला चिकित्सालय में छह माह की इस्टर्नशिप ट्रेनिंग की पूर्ण
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

आई०आई०एम०एस० रौजा गाँव के बच्चों ने जिला चिकित्सालय में छह माह की इस्टर्नशिप ट्रेनिंग की पूर्ण

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

संस्थान के डायरेक्टर धर्मेंद्र गुप्ता ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना कर दिया आशीर्वाद

मवई अयोध्या – इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ एन्ड हॉस्पिटल(IIMS), रौजागांव के स्टूडेंट सरिता यादव,नेहा यादव, मांशी, पूजा चौहान,मनीषा शर्मा, श्रद्धा पाण्डेय, पूजा यादव, बिंदु, प्रिया यादव, प्रियंका कुमारी ,प्रियंका चौधरी, पूनम कुमारी, सबीहा बानो सहित चालीस बच्चों के द्वारा जिला चिकित्सालय अयोध्या में जीएनएम छः माह की इस्टर्नशिप ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूर्ण की है। संस्थान के पत्र संख्या आईआईएमएस/2024/771 दिनांक 25.05.2024 के क्रम में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 01.06. 2024 से 4 दिसंबर 2024 तक 06 माह का आयोजित किया गया। इस अवधि में छात्राओं ने नियमित उपस्थिति दर्ज कराते हुए चिकित्सकीय सेवाओं और जन स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता की। यह प्रशिक्षण न केवल छात्राओं के व्यावसायिक ज्ञान को सुदृढ़ करने में सहायक रहा,बल्कि स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के प्रति उनकी समझ भी और गहरी हुई।जिला चिकित्सालय अयोध्या के अधिकारियों ने छात्राओं के अनुशासन,समर्पण और सेवा भावना की सराहना की। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थान और चिकित्सालय के बीच समन्वय का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। इण्डियन इंस्टिट्यूट ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर धर्मेंद्र गुप्ता ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना कर आशीर्वाद दिया।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply