रिपोर्ट-अनुज जायसवाल
श्रावस्ती राज्य परियोजना कार्यालय ,समग्र शिक्षा उ०प्र० लखनऊ और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जिला शिक्षा बेसिक अधिकारी श्रावस्ती के समन्वयन और लैंग्वेज और लर्निंग फाउंडेशन के सहयोग से जिला श्रावस्ती में नवचयनित अकादमिक रिसोर्स पर्सन का ‘निपुण भारत मिशन’ के प्रभावी क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से एक दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन 6 मई को आयोजित हुआ।
जिसमें डाइट प्रवक्ता, एस.आर.जी,एल. एल.एफ टीम
और नवचयनित ए.आर.पी को मिलाकर कुल 28 संभागीयो ने प्रतिभाग किया।
सुगमकर्ता के रूप में एस.आर.जी एवं लैंग्वेज और लर्निंग फाउंडेशन के द्वारा ज़िले को बुनियादी सारक्षता के स्तर पर सुदृढ़ करने हेतु बुनियादी साक्षरता शिक्षण के क्रियान्वयन व तकनीकी रूप से सीखने व सिखाने के पहलुओं पर बृहद चर्चा व प्रस्तुतिकरण हुआ।
साथ ही निम्न बिंदुओं पर ए.आर.पी की भूमिका और उत्तरदायित्वों से उन्हे परिचित करना,कक्षा अवलोकन एवं उसके आधार पर शिक्षक से चर्चा ब्लॉक व संकुल स्तर पर विभिन्न प्रकार की अकादमिक बैठकों का आयोजन करना,शिक्षक प्रशिक्षण में सत्र संचालन करना,सहयोगात्मक पर्यवेक्षण चेक लिस्ट से परिचय पर चर्चा हुई।
इस कार्यशाला में एस.आर. नन्द कुमार पाठक, प्रशांत कुमार , संत कुमार और डायट प्रवक्ता ओ.पी. यादव, गिरीश प्रसाद मिश्रा व अन्य साथ ही एल. एल.एफ के सुगमकार्त्ता के रूप में दिलीप सिंह, राहुल सिंह, असरा फ़ातिमा, नीलेश मिश्रा उपस्थित रहे।