रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
नानपारा (बहराइच): ग्राम भटेहटा स्थित सैकड़ों वर्षों पुराने ऐतिहासिक कबीर आश्रम में आगामी 9, 10 एवं 11 जून 2025 को गत वर्षों के भांति कबीर जयंती महोत्सव कार्यक्रम होना है, संत समागम एवं भंडारे की तैयारियों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। आश्रम तक पहुंचने वाला मुख्य मार्ग गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिससे आयोजन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
महंत बाबा राम दास ने जानकारी दी कि शिवाले बाग से आश्रम तक जाने वाला रास्ता पहले विद्युत विभाग द्वारा तार बिछाने के लिए खोदा गया था। कार्य पूरा होने के बाद रास्ते को समतल नहीं किया गया। इसके कुछ समय बाद जल संस्थान ने भी पाइपलाइन डालने के लिए उसी मार्ग की खुदाई कर दी, जिससे रास्ता पूरी तरह टूट-फूट गया है।
महंत बाबा राम दास ने नानपारा के विधायक राम निवास वर्मा से मिलकर आश्रम मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि विधायक वर्मा ने आश्वासन दिया है कि जून में आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजन से पहले मार्ग को पूरी तरह ठीक करवा दिया जाएगा, ताकि श्रद्धालु सुगमता से आश्रम तक पहुंच सकें और आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने भी जल्द से जल्द मार्ग की मरम्मत कराने की अपील की है, ताकि वर्षों पुरानी परंपरा निर्विघ्न रूप से आगे बढ़ती रहे।