रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर आधारित भव्य मेले का आयोजन किया गया है, जो 40 दिनों तक नगरवासियों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। इस मेले में बच्चों से लेकर बड़ों तक के मनोरंजन के लिए झूले, खेल-कूद की विभिन्न गतिविधियां और अन्य मनोरंजक व्यवस्थाएं की गई हैं।
मेले में विशेष रूप से बनाए गए रेस्टोरेंट और खाने-पीने के स्टॉल्स पर विभिन्न व्यंजन उपलब्ध हैं। तुर्की ट्विस्टर नाम से आइसक्रीम का विशेष स्टॉल भी लगाया गया है, जो लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है। मेले की भव्यता में चार चांद लगाते हुए आयोजकों ने दुबई के प्रसिद्ध बुर्ज खलीफा से मिलती जुलती की आकृति भी तैयार की है, जो दर्शकों को आकर्षित कर रही है।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से मेले में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और निगरानी की व्यवस्था भी सुदृढ़ की गई है। इसके अलावा पुलिस बूथ भी स्थापित किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
मेले के देखरेखकर्ता गुलशन तिवारी ने बताया कि मेले में मनोरंजन के साथ-साथ सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने नगरवासियों से आग्रह किया कि वे परिवार सहित आएं और मेले का आनंद लें। मेले में प्रवेश शुल्क मात्र ₹20 निर्धारित किया गया है।