रिपोर्ट आशीष सिंह
बाराबंकी।असंद्रा थाना क्षेत्र के कचार मजरे हकामी गांव में आंधी तूफान आने से टीन शेड ढहने से चोटिल हुए बच्चों की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत होने की सूचना मिलने पर शुक्रवार दोपहर राज्यमंत्री/दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने पदाधिकारियों के साथ ज्योति रावत पुत्री मुन्ना लाल की मां संगीता व शिवम् यादव पुत्र स्वoराजू यादव की मां माधुरी को चार लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री दैवीय आपदा आर्थिक सहायता राशि की चेक प्रदान किया।मुआवजा राशि का चेक मिलते ही स्वजनों ने खुशी व्यक्त की और राज्यमंत्री के प्रति आभार जताया।राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि इस राशि से वे व्यवसाय करके सभी स्वजनों का भरण-पोषण करेंगे।इस मौके पर उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट अनुराग सिंह,राज्यमंत्री प्रतिनिधि प्रदीप द्विवेदी,मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह,प्रधान सूरज सिंह,शोभित चौरसिया,सूरज सोनी सहित आदि मौजूद रहे।