Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच – रवि कान्त श्रीवास्तव बने अवध बिहारी मेमोरियल इंटर कॉलेज के नए प्रधानाचार्य
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच – रवि कान्त श्रीवास्तव बने अवध बिहारी मेमोरियल इंटर कॉलेज के नए प्रधानाचार्य

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव

बहराइच – नानपारा के भवनियापुर स्थित अवध बिहारी मेमोरियल इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य की नियुक्ति की गई है। वरिष्ठ प्रवक्ता रवि कान्त श्रीवास्तव को विद्यालय का नया प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है। श्रीवास्तव वर्ष 2011 से इस विद्यालय में शिक्षक और अन्य पदभार के रूप में कार्यरत हैं और उनकी कार्यशैली को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है।

विद्यालय में वर्तमान में नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक करीब 900 छात्र अध्ययनरत हैं। वर्ष 2012 से लगातार इस विद्यालय को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र बनाया जा रहा है।अन्य शिक्षकों का कहना है कि श्रीवास्तव के प्रधानाचार्य बनना जो विद्यालय की बेहतर सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया एक महत्वपूर्ण निर्णय है।

प्रधानाचार्य का पदभार श्रीवास्तव ने विद्यालय की प्रबंधक के निर्देश पर ग्रहण किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक शाश्वत जायसवाल, उप प्रधानाचार्य सुरेश मिश्रा, विनीत त्रिपाठी, अनुज कुमार, राजकपूर विश्वकर्मा, वकील प्रसाद सहित कई शिक्षकों ने श्रीवास्तव को माला पहनाकर बधाई दी। यह नियुक्ति विद्यालय के प्रशासनिक ढांचे को और भी सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

About cmdnews

Check Also

राज्यमंत्री ने परिजनों को सौंपा आर्थिक सहायता राशि की चेक

रिपोर्ट आशीष सिंह बाराबंकी।असंद्रा थाना क्षेत्र के कचार मजरे हकामी गांव में आंधी तूफान आने …

Leave a Reply