रिपोर्ट -विवेक श्रीवास्तव
बहराइच। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोच ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के समर्थन में आज नानपारा नगर में जनजागरूकता एवं जनसमर्थन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नगर के प्रमुख इमामगंज चौराहे पर किया गया, जहां बैनर और पोस्टर के माध्यम से जनता को इस नीति के संभावित लाभों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों से संपर्क कर एक राष्ट्र, एक चुनाव से होने वाले भविष्य के लाभों पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि यह निर्णय न केवल चुनावी खर्चों में कटौती करेगा, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में भी निरंतरता लाएगा, जिससे देश की विकास प्रक्रिया को गति मिलेगी। कार्यक्रम में युवाओं व नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस जनसमर्थन अभियान में नागेन्द्र सिंह, आशीष पाण्डेय, रोहित चौरसिया, अजय गुप्ता, आशीष खेमका, महेश गुप्ता, राहुल पाण्डेय, सुनील शुक्ला, जैकी शर्मा, अंकित रस्तोगी, राम गुप्ता, अक्षत त्रिवेदी, सुशील त्रिपाठी, प्रदीप जायसवाल, शिवम गुप्ता व संदीप कश्यप सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने एक स्वर में प्रधानमंत्री मोदी के इस दूरदर्शी कदम का समर्थन करते हुए इसे भारत के लोकतंत्र के लिए एक सशक्त और सकारात्मक पहल बताया।