रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
नानपारा (बहराइच), 10 अप्रैल 2025: भारतीय जनता पार्टी नानपारा विधानसभा की ओर से आज मिहीपुरवा रोड स्थित स्वास्तिक लॉन में सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के जिला महामंत्री श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, नानपारा के विधायक राम निवास वर्मा तथा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष मंदीप सिंह वालिया उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन आशीष पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर विधायक श्री राम निवास वर्मा ने कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा संगठन की मजबूती और आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सम्मेलन के दौरान सत्र प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति, सिद्धांत और संगठनात्मक कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।
सम्मेलन में नानपारा मंडल अध्यक्ष रेखा पाण्डेय, जिला प्रतिनिधि अजय कुमार गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक जायसवाल, जेपी सिंह (ब्लॉक प्रमुख), वीर चंद्र वर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता, अनिल पाण्डेय, अरविंद चौधरी, मंडल महामंत्री आनंद रस्तोगी, विनय प्रकाश आर्य, वंदना मिश्रा , रोहित चौरसिया, पंकज जायसवाल, राकेश पाण्डेय, महाराजदीन वर्मा, के के श्रीवास्तव, अभय मदेशिया, आशीष पांडे, तीरथ राम साहू, विपिन सिंह, अखिल जायसवाल, अमन वर्मा, हरिहर वर्मा, शोभाराम वर्मा, अतुल जायसवाल, श्याम बिहारी अग्रवाल, नीरज शर्मा, नवीन जायसवाल, प्रमोद नाग एवं विपिन सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।