Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच – बैनामा के दौरान गलत चौहद्दी दिखाकर बेवा की जमीन पर कब्जे का प्रयास, विधवा महिला दर दर भटकने को मजबूर
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच – बैनामा के दौरान गलत चौहद्दी दिखाकर बेवा की जमीन पर कब्जे का प्रयास, विधवा महिला दर दर भटकने को मजबूर

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव

नानपारा (बहराइच): तहसील नानपारा थाना नवाबगंज के अलीनगर खुर्द की निवासी विधवा महिला साबिया ने अपने आवासीय भूमि विवाद को लेकर उपजिलाधिकारी नानपारा और पुलिस अधीक्षक सहित जिलाधिकारी बहराइच से न्याय की मांग की है। महिला ने आरोप लगाया है गांव के ही निवासी मंसूर खां पिछले कई वर्षों से साबिया के भूमि पर कब्जा करने का गैर कानूनी तौर पर प्रयास कर रहे थे जिसमें सिविल न्यायालय बहराइच से महिला के भूमि में अवैध हस्तक्षेप से मंसूर खां को रोकने का आदेश दिया। भूमि पर बेवा साबिया का लगभग 70 वर्ष पुरानी भूमि जो कि गाटा संख्या 382 में दर्ज है पर कब्जा भी है, पर मंसूर खां ने फर्जी तरीके से कब्जा करने का प्रयास किया है। साबिया ने बताया कि अलीनगर खुर्द में स्थित गाटा संख्या 381 का बैनामा 21 अगस्त 2024 को नानपारा उपनिबंधन कार्यालय में हुआ और चौहद्दी गाटा संख्या 382 का लिखा उपरोक्त बैनामा करवाया गया जो कूट रचित तरीके से हुआ।
महिला का आरोप है कि जब उसने संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, तो लेखपाल की 10 अक्तुबर 2024 की रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि चौहद्दी बैनामा में 381 के बजाए 382 की लिखकर बैनामा हुआ है रिपोर्ट में स्पष्ट भी हुआ। बावजूद इसके अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। मंसूर खां बैनामा करवाने के बाद अब उपरोक्त भूमि और चौहद्दी विवाद के बाद भी खारिज दाखिल के लिए भी प्रयासरत हैं। प्रार्थीनी ने बताया कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से भी मिली है लेकिन अभी तक स्थानीय अधिकारियों से न्याय नही मिल पाया।
साबिया बेगम ने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत किया है मांग की है कि मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के साथ तत्काल प्रभाव से दाखिल खारिज रोकने की मांग की है।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – रवि कान्त श्रीवास्तव बने अवध बिहारी मेमोरियल इंटर कॉलेज के नए प्रधानाचार्य

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच – नानपारा के भवनियापुर स्थित अवध बिहारी मेमोरियल इंटर कॉलेज …

Leave a Reply