रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या – वक्फ संशोधन बिल को लेकर संभावित प्रदर्शन को देखते हुए मवई पुलिस शुक्रवार को काफी चौकन्नी रही।जुमा की नमाज को देखते हुए प्रत्येक मस्जिदों के बाहर पुलिस कर्मी तैनात थे।थानाध्यक्ष मवई संदीप त्रिपाठी स्वयं क्षेत्र की समस्त मस्जिदों का भ्रमण कर मुस्लिम धर्मगुरुओं से मिलकर शांति बनाए रखने की अपील कर रहे थे।थानाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी सण्डवा,नेवरा,मवई,मोहम्मदपुर दाऊदपुर,नरौली,भैंसौली आदि मस्जिदों का भ्रमण किया।थानाध्यक्ष ने बताया कि शांति पूर्वक नमाज अदा की गई।क्षेत्र में अमन चैन का माहौल था।