Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मेधावियों का सम्मान व परीक्षा फल वितरण समारोह का हुआ आयोजन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मेधावियों का सम्मान व परीक्षा फल वितरण समारोह का हुआ आयोजन

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

प्रबंधक ने मेधावियों को मेडल प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

मवई अयोध्या – पीस कॉन्वेंट स्कूल मवई सत्र 2024 के समापन और वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मेधावी छात्र/ छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नर्सरी से कक्षा 8 वीं तक के कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं को अंक पत्र, मेडल/ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पीस कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद राशिद खां ने विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अंक पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।

विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद राशिद खां ने कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र/ छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि इस वर्ष जिन बच्चों ने अपना स्थान प्राप्त नही किया उनको निराश होने की जरूरत नही है,बल्कि और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। तभी वह आगे बढ़ सकेंगे।

इस मौके पर अब्दुल हमीद मैमोरियल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद शमीम खां ने बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा मनुष्य के जीवन का एक अभिन्न अंग है,शिक्षा आवश्यक ज्ञान और कौशल प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमें अनुशासित जीवन विकसित करने में मदद करती है। शिक्षा से व्यक्तित्व का विकास होता है। और सफलता के साथ समाज में एक पहचान मिलती हैं।

विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका प्रियंका रस्तोगी ने कहा कि विद्यालय निरन्तर प्रगति कर रहा है। इसके लिए सभी अध्यापकों की मेहनत रंग ला रही है। अगर इसी तरह हम सभी अध्यापक मेहनत करते रहे और मौजूद सभी अभिभावकों का सहयोग ऐसे ही मिलता रहा तो और बेहतर किया जा सकता है।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाएं प्रियंका रस्तोगी,शुभम्,रवि,वीरेंद्र, नीरज कश्यप, रीना रस्तोगी,ज्योति मिश्रा,ज्योति वर्मा,गणेश, सुनील, कामनी,आदि उपस्थित रहे ।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply