Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / अहमदपुर टोल प्लाजा पर अवध बस डिपो की फैल हुई ब्रेक से पलटी बस, यात्रियों में मचा हड़कंप
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अहमदपुर टोल प्लाजा पर अवध बस डिपो की फैल हुई ब्रेक से पलटी बस, यात्रियों में मचा हड़कंप

रिपोर्ट आशीष सिंह

अहमदपुर, बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के अंतर्गत अहमदपुर टोल प्लाजा पर आज शुक्रवार समय लगभग सुबह 11 बजे अवध बस डिपो गाड़ी संख्या यूपी 70 FT 0424 का अचानक ब्रेक फेल हो जाने से लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अहमदपुर टोल प्लाजा के लेन नंबर 9 पर पलट गई। बस में लगभग 25 लोग सवार थे। जिसमें कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आई। बस चालक मनोज मिश्रा ने बताया कि अचानक बस का ब्रेक फेल हो जाने बस अनियंत्रित हो गई जिससे बस डिवाइडर में लड़ने से बस का टायर फट गया और बस पलट गई। बस परिचालक देवराज यादव को पेट और पैर में चोट आई उन्हें व अन्य चोटिल यात्रियों को सीएचसी रामसनेही घाट इलाज के लिए ले जाया गया।

मौके पर चौकी प्रभारी सौम्य जायसवाल, नायब तहसीलदार उमेश द्विवेदी रामसनेही घाट, चिकित्सा अधीक्षक अमरेश कुमार वर्मा, डॉ रईस खान, अनुराग पाठक, कांस्टेबल तरुण कुमार, शुभम कुमार, सुजीत कुमार, दीवान विक्रमजीत सिंह व विक्रमजीत यादव, टोल मैनेजर रंजीत सिंह, अनुपम द्विवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply