रिपोर्ट जगन्नाथ CMD NEWS
मुख्य अतिथि जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ मोहम्मद कलीम
रुदौली अयोध्या मवई ब्लॉक शिक्षा क्षेत्र में स्थित सन्त बहरैची दास राष्ट्रीय अकादमी इंटर कॉलेज, बाबूपुर (पूरेकाज़ी) अयोध्या में दो दिवसीय खेल- कूद प्रतियोगिता का फीता काट कर शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ मोहम्मद कलीम ने किया शुभारंभ। छोटे-छोटे बच्चों ने दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया शिक्षक संघ अध्यक्ष मोहम्मद कलीम ने कहां कि शिक्षा के साथ- साथ खेलकूद भी बच्चों के लिए बहुत जरूरी है। बच्चे देश का भविष्य हैं, उन्हें सभी प्रकार की कलाएं सीखनी चाहिए। इस अवसर पर सन्त बहरैची दास राष्ट्रीय अकादमी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बनवारी लाल यादव, कार्यालय अधीक्षक जय चन्द्र शर्मा व वी. पी. सिंह के साथ-साथ विद्यालय के अध्यक्ष भोला प्रसाद यादव, सचिव सतीश चन्द्र यादव व समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रही। दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रथम दिवस कक्षा 06 से कक्षा12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, द्वितीय दिवस कक्षा नर्सरी से कक्षा 05 तक छात्र- छात्राएं भाग लेंगे।