रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
कांग्रेस नेता दर्जनों गांव जाकर होली मिलन में हुए शामिल
16/03/2025 मवई अयोध्या – वरिष्ठ कांग्रेस नेता व ए आई सी सी सदस्य दयानन्द शुक्ला ने रुदौली विधान सभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का भ्रमण कर लोगों को होली की मुबारक बाद दी है। दयानन्द शुक्ला ने ग्राम हंसराजपुर, नौगवा डीह,रामपुरजनक,उमापुर,भवानीपुर,सैमसी,कसारी, सण्डवा,नेवरा ,रानीमऊ,हलीम नगर,अमराईगांव,पटरंगा आदि गांवों में चल रहे होली मिलन कार्यक्रम में भाग लेकर लोगों को होली की बधाई देते हुए कहा कि होली का त्यौहार आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है। इस पर्व पर आपसी मतभेद भुलाकर एक दूसरे को रंग लगाकर गले शिकवे दूर हो जाते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि आज इस पुनीत अवसर पर सभी लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि हम लोग छोटी छोटी बातों को नजर अंदाज करके एक दूसरे के प्रति नफरत को खत्म करके आपस में प्रेम और भाईचारा बनाए रखें।कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला ने कह कि हमारा देश एक धर्म निरपेक्ष देश है यहां पर सभी धर्मों का सम्मान है। कुछ मुट्ठी भर संकीर्ण विचारधारा रखने वालों को छोड़ कर बड़ी संख्या में लोग एक दूसरे धर्म का आदर करते हैं। दयानन्द शुक्ला ने कहा कि होली का पर्व हो या फिर ईद का पर्व,सभी धर्म के लोग त्यौहारों पर एक दूसरे को बधाई देते हैं।कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ सांप्रदायिक शक्तियां अपना वोट बैंक बनाए रखने के लिए समय समय पर नफरत भरे बयान देते रहते हैं लेकिन देश की जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब इस देश के सभी धर्मों के लोग साथ साथ रहेंगे तभी हमारा देश आगे बढ़ कर एक शक्तिशाली राष्ट्र बनेगा। इस अवसर पर हाजी अकील खां,मुनीर अहमद खां,जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव,युवा कांग्रेस नेता रणजीत सिंह,आदिनाथ मिश्रा,मान सिंह,आशीष तिवारी,राजेश कुमार सिंह, सरस चंद तिवारी,सुरेश तिवारी,परमानंद शुक्ला,हरिकेश मौर्या,शिवकुमार मौर्या,केशव प्रसाद शुक्ला,नदीम अहमद खां,रमेश सिंह,जय हिंद सिंह,गौरव शुक्ला,अमित शुक्ला,राजाराम यादव आदि लोग उपस्थित थे।