Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / गोण्डा – जब मंदिर के पास बने पुराने कुएं में एक धार में बहने लगा पानी, कुछ ने कहा चमत्कार तो कुछ बोले प्राकृतिक कारण, देखे वीडियो
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोण्डा – जब मंदिर के पास बने पुराने कुएं में एक धार में बहने लगा पानी, कुछ ने कहा चमत्कार तो कुछ बोले प्राकृतिक कारण, देखे वीडियो

रिपोर्ट – सुनील तिवारी

कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम निगवा बोध में मन्दिर के पास बने एक पुराने कुएं से अचानक पानी की धार फूटने लगी। इस दृश्य को देखकर गांव के लोग अचंभित रह गए। कुएं की ऊपरी दीवार से लगभग दस फीट गहराई में पानी की धार निकलता देख लोग इसे चमत्कार मानने लगे। गांव वालों का कहना है कि यह कुआं वर्षों पुराना है और शादी-विवाह जैसे शुभ अवसरों पर इसकी पूजा की जाती है। कुछ ग्रामीणों ने इसे देवी की महिमा बताया, जबकि अन्य लोग इस घटना को प्राकृतिक कारणों से जोड़कर देख रहे हैं। गांव में इस अनोखी घटना की चर्चा जोरों पर है, और इसे देखने के लिए आसपास के इलाकों से भी लोग पहुंच रहे हैं और चर्चा जोरो पर हैं। अभी पानी किन कारणों से निकल रहा है कुछ कहा नहीं जा सकता। यह घटना 11 मार्च मंगलवार देर शाम में देखी गई।

वीडियो

https://x.com/cmdnewsindia/status/1899489834856792379?t=7NIutGgdrWdKwTOhKmm2UA&s=19

About cmdnews

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply