Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच – बलहा के कोटेदारों ने रामनिवास वर्मा को अध्यक्ष चुना, ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप एसोशिएशन ने कराया चुनाव
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच – बलहा के कोटेदारों ने रामनिवास वर्मा को अध्यक्ष चुना, ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप एसोशिएशन ने कराया चुनाव

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव

बहराइच। विकासखंड बलहा के कोटेदारों ने सर्वसम्मति से रामनिवास वर्मा को अपना अध्यक्ष चुना। ऑल इंडिया शेयर प्राइस शॉप एसोशिएशन के विकासखंड बलहा के अध्यक्ष रामनिवास वर्मा को चुना गया। ऑल इंडिया शेयर प्राइस शॉप एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष और जनप्रतिनिधि पंकज जयसवाल की देखरेख में दादा हाउस में चुनाव संपन्न हुआ।

चुनाव में कुल 69 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रामनिवास वर्मा ने 49 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की, जबकि उनके प्रतिद्वंदी गुड्डू शाह को 20 मत मिले। चुनाव में दो प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की थी।

अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद रामनिवास वर्मा ने कहा कि वह कोटेदारों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और संगठन को और मजबूत बनाएंगे। वहीं, जिला अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि संगठन हर परिस्थिति में अपने सदस्यों के साथ खड़ा रहेगा।

जनप्रतिनिधि पंकज जयसवाल ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी को एकजुट रहना होगा और अपनी समस्याओं को संगठन के समक्ष रखना चाहिए। उन्होंने सभी को मिलकर अन्याय के खिलाफ लड़ने की अपील की।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply