रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
रिसिया बहराइच। नगर पालिका रिसिया द्वारा नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है। नगर पालिका के वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं लगी है, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। आम जनता के वाहनों पर सख्ती से चालान और जब्ती की कार्रवाई की जाती है, लेकिन नगर पालिका के वाहनों पर कोई रोक नहीं।
ताजा मामले में एक बिना नंबर प्लेट वाले नगरपालिका के वाहन ने एक वाहन को टक्कर मार दी। घटना के बाद वाहन की पहचान कर पाना मुश्किल हो गया वाहन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं जिसने नगर पालिका रिसिया के कूड़ा वाहन दिख रहा हैं और उसपर नंबर प्लेट नहीं हैं। सवाल उठता है कि क्या नगर पालिका के लिए कोई नियम-कानून नहीं हैं? क्या प्रशासन इस लापरवाही पर कार्रवाई करेगा?
लोगों का कहना है कि यदि किसी बड़ी दुर्घटना में नगर पालिका का वाहन शामिल हो तो उसकी पहचान कैसे होगी? प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और नगर पालिका के वाहनों पर नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए।