Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / हाई स्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

हाई स्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ

रिपोर्ट-अनुज जायसवाल

बहराइच मिहींपुरवा नगर पंचायत मिहींपुरवा कस्बा में हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा के दो केंद्र बनाए गए है। सर्वोदय इंटर कालेज में प्रथम पाली में 384 बच्चो में 351ने परीक्षा दिया,और 33 अनुपस्थित रहे , नवयुग इण्टर कालेज में सुबह की प्रथम पाली परीक्षा में 417 अभ्यर्थी में 341उपस्थित थे, और 76 बच्चे गैर हाजिर रहे,तथा दूसरी पाली की परीक्षा में 263 बच्चों में243 उपस्थित रहे,जबकि 20 बच्चो ने परीक्षा छोड़ दी है। इसी तरह एसपीबीपी इंटर कॉलेज सेमराहना में प्रथम पाली में 655 85 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है तथा दूसरी पाली में हिंदी सामान्य में 137 बच्चों में चार छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी है तथा 286 साहित्यिक हिंदी में 25 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है । इसी क्रम में सुख राजा देवी इंटर कॉलेज मटेही कलां में प्रथम पाली में 345 छात्र-छात्राओं में 58 ने परीक्षा छोड़ी है।परीक्षाएं शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा केंद्र के इंस्पेक्शन में निकले उप जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडे एवं थाना प्रभारी मोतीपुर राकेश पांडे ने सर्वोदय इंटर कॉलेज व नवयुग इंटर कॉलेज में निरीक्षण किया एसडीएम ने सीसीटीवी कैमरे तथा प्रकाश एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा नकल विहीन परीक्षा संपन्न करने के लिए सभी केंदों पर दिशानिर्देश जारी किए केंद्र के बाहर पुलिस व्यवस्था हेतु पुलिस मुस्तैद रही ।

About Anuj Jaiswal

Check Also

डीएम ने किया कछला घाट व मंदिरों का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा श्रद्धालुओं को ना हो कोई परेशानी, अधिकारी सजग होकर करें कार्य …

Leave a Reply