रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
24/02/2025 मवई अयोध्या – रुदौली ब्लड डोनेशन ग्रुप की एक आवश्यक बैठक जिया ज़ैबिश कूलिंग सेंटर मोहल्ला ख्वाजाहाल में संपन्न हुई बैठक में ग्रुप के मेंबर्स और नए कई लोगो ने हिस्सा लिया और 10 नए मेंबर्स ग्रुप में शामिल हुए।
बैठक में डोनेशन को और अच्छे लेवल तक कैसे ले जाया जा सकता है। और ज़्यादा लोगो तक कैसे मदद पहुँच सके इस पर गहन चर्चा हुई। ग्रुप की तरफ़ से पिछले लगभग तीन साल में 287 यूनिट ब्लड मरीजों को लखनऊ,बाराबंकी फ़ैज़ाबाद कानपुर के विभिन्न अस्पतालों में ग्रुप मेंबर्स ने ख़ुद जाकर ब्लड डोनेट किया है। ग्रुप की तरफ़ से एक नई पहल पर चर्चा हुई जिसमे छोटे खर्चे वाले गरीब मरीजों के इलाज के लिए भी प्रस्ताव हुआ जिसके लिए अगली मीटिंग में इस पहल पर दोबारा चर्चा करके इसकी शुरुवात करने की बात हुई और लोगों से यह अपील की गई कि मानवता के इस काम में जब भी मीटिंग हो तो ज़्यादा लोग हिस्सा ले। इस बैठक में रुदौली ब्लड डोनेशन ग्रुप के आनर आमिर ख़ान,आशीष शर्मा,जियाउद्दीन, मो0शारिक,सुधीर मिश्रा,रिजवान उस्मानी,तुषार गुप्ता,शफ़ात,फरीद बाबा,अबूबकर,नवनीत रस्तोगी,रजत श्रीवास्तव व श्याम जी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।