रिपोर्ट -विवेक श्रीवास्तव
नानपारा। कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी अंजनी यादव की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों महाशिवरात्रि, होली व रमजान को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए शांति बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न समुदायों के गणमान्य नागरिकों, पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी अंजनी यादव ने कहा कि सभी त्योहार शासन की गाइडलाइन के अनुसार मनाए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अशांति या उपद्रव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीजे संचालकों को विशेष रूप से धीमी आवाज में संगीत बजाने के निर्देश दिए गए।
होली के दिन शुक्रवार की नमाज को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वे घर में या आस-पास की मस्जिद में ही नमाज अदा करें, जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे।
इस मौके पर कोतवाली नानपारा के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज पुर्नेश पांडेय, राजा बाजार इंचार्ज रामगोविन्द वर्मा, आनंद श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, सतीश वर्मा (प्रधान, ककरी) सहित तमाम स्थानीय लोग उपस्थित रहे।