Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच – ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न, नई कार्यकारिणी का हुआ चयन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच – ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न, नई कार्यकारिणी का हुआ चयन

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव

बहराइच। नगर पालिका सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक मंडल अध्यक्ष एसपी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चयन किया गया, जिसमें अब्दुल कादिर मुन्ना को अध्यक्ष तथा मोहित सोनी को महामंत्री नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष एसपी मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों के हितों की रक्षा संगठन की प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार पत्रकारों के उत्पीड़न पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई अधिकारी निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसके विरुद्ध मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी।

 

बैठक के दौरान वरिष्ठ पत्रकार सलीम सिद्दीकी, मनोज गुप्ता, अजय शर्मा, सैय्यद मसूद कादिरी, राजीव शर्मा, रफीक उल्ला गुड्डू, मोनिश अजीज, नदीम सिद्दीकी, फराज अंसारी को संगठन द्वारा माल्यार्पण कर एवं साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मंडल अध्यक्ष द्वारा नव-निर्वाचित अध्यक्ष एवं महामंत्री को भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार वरिष्ठ पत्रकार फराज अंसारी को मंडल महामंत्री एवं कुंवर दिवाकर सिंह को मंडल उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में संगठन के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य आशीष शर्मा, प्रीतम सिंह, अमरनाथ पांडेय, सौरभ श्रीवास्तव, जुनैद बैग, विनय रस्तोगी, बिलाल, सलमान साहिल, अतीक, अब्दुल मजीद, अतीक अहमद, मुबीन अहमद, प्रदीप शर्मा, गौरव पटवा, अब्दुल, असलम, इसराइल, अशोक यादव सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।

 

बैठक के अंत में संगठन को मजबूत बनाने एवं पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुटता बनाए रखने का संकल्प लिया गया।

About cmdnews

Check Also

डीएम ने किया कछला घाट व मंदिरों का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा श्रद्धालुओं को ना हो कोई परेशानी, अधिकारी सजग होकर करें कार्य …

Leave a Reply