रिपोर्ट -विवेक श्रीवास्तव
बहराइच। जिला बहराइच के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शिवपुर में बाहरी मेडिकल स्टोर से दवाएं खरीदने और बाहरी पैथोलॉजी में जांच कराने की व्यवस्था से मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे मरीज आवश्यक दवाएं और जांच न करा पाने की स्थिति में स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं।
मरीज श्री पाल सोनकर ने बताया कि वह इलाज के लिए सीएचसी शिवपुर पहुंचे थे, लेकिन चिकित्सक ने सरकारी दवाओं के बजाय बाहरी मेडिकल स्टोर से दवाएं खरीदने के लिए पर्ची थमा दी। साथ ही, जांच के लिए भी बाहरी लैब के लिए लिखा। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उन्होंने दवाएं नहीं खरीदीं और बिना इलाज कराए ही लौटना पड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज और दवाओं की सुविधा दी जानी चाहिए, लेकिन सीएचसी शिवपुर में मरीजों को बाहरी मेडिकल स्टोर और बाहरी लैब की ओर भेजा जा रहा है। इससे गरीब और जरूरतमंद मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्वास्थ्य विभाग को इस मामले की गंभीरता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को निशुल्क दवाएं और जांच की सुविधा सुलभ हो सके।