रिपोर्ट अवनीश कुमार मिश्रा cmd news
आज फिर बोली SOG टीम और पुलिस की गोली मुठभेड़ में गौतस्कर गिरफ्तार
बस्ती SP अभिनंदन के निर्देशन में SOG की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी
SOG टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने वाले गौतस्कर से हुई मुठभेड़
SOG प्रभारी चंद्रकांत पाण्डेय की संयुक्त टीम से गौतस्कर सद्दाम से मुठभेड़
कलवारी, लालगंज थाना और SOG टीम की संयुक्त कार्यवाही में हुआ गिरफ्तार
गोवध निवारण, पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित अभियुक्त सद्दाम गिरफ्तार
सद्दाम ग्राम मोहम्मदपुर कठार थाना खलीलाबाद सन्तकबीर नगर का निवासी
मुठभेड़ के बाद कलवारी थाना के ठन्हवा मुडियारी मोड़ से किया गया गिरफ्तार
आरोपी से अवैध असलहा, खोखा, जिन्दा कारतूस 315 बोर, पल्सर बाइक बरामद
पुलिस देख कर किया फायर जवाबी कार्यवाही में सद्दाम के बाएं पैर में लगी गोली
घायल अभियुक्त सद्दाम को इलाज हेतु जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
गिरफ्तार अभियुक्त सद्दाम के विरुद्ध विभिन्न जिलों के थानो में दर्ज है करीब 14 मुकदमे।