रिपोर्ट-अनुज जायसवाल
बहराइच में ‘‘सांसद खेल महाकुम्भ’’ के सफल आयोजन हेतु सोमवार को देर शाम देर शाम विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड ने कहा कि ‘‘सांसद खेल स्पर्धा योजना’’ का मुख्य उद्देश्य है कि ग्राम, ब्लाक व तहसील स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं को खेल के प्रति उत्साहित किया जाय। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में मेधा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता इस बात की है कि छिपी हुई मेधा को पहचान कर उसे तराशा जाय।
सांसद डॉ. गोंड ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में छिपी हुई मेधा को पहचानने में सांसद खेल स्पर्धा योजना मील का पत्थर साबित होगी। सांसद ने सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की शासन की मंशानुरूप सांसद खेल स्पर्धा का प्रत्येक स्तर पर सफलतापूर्वक आयोजित करें ताकि योजना के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके। सांसद डॉ. गोंड ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोजन स्थलों पर प्रतिभागियों के लिए माकूल बन्दोबस्त किये जायें जिससे सभी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि सभी का यह प्रयास होना चाहिए सांसद खेल महाकुम्भ ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रेरित करने में सफल हो।
सांसद डॉ. गोंड ने निर्देश दिया कि तहसील एवं जिला स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, एम्बुलेन्स के साथ मेडिकल टीम, सुरक्षा एवं यातायात इत्यादि के उचित प्रबन्ध किये जायें। प्रतियोगिताओं के उद्घाटन हेतु क्षेत्रीय सांसद, विधायक, उप जिलाधिकारी एवं ब्लाक प्रमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजन को आमंत्रित किया जाये ताकि खिलाड़ियों की हौसला अफज़ाई हो सके। सांसद खेल महाकुम्भ के सफल आयोजन हेतु विभिन्न स्तर पर गठित होने वाली समितियों के सम्बन्ध में सांसद ने कहा कि पूर्व वर्षों में गठित समिति के अनुरूप इस वर्ष भी समितियों का गठन कर लिया जाय।
बैठक में तहसील स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया कि तहसील मिहींपुरवा अन्तर्गत ब्लाक मिहींपुरवा एवं बलहा के लिए 29 फरवरी 2025 को एस.पी.डी. कालेज सेमरहना, तहसील महसी अन्तर्गत के ब्लाक तेजवापुर व महसी के लिए 01 मार्च 2025 को ब्लाक मुख्यालय तेजवापुर बेड़़नापुर तथा तहसील नानपारा अन्तर्गत ब्लाक बलहा, नवाबगंज व शिवपुर के लिए 02 मार्च 2025 को सआदत इण्टर कालेज नानपारा में तहसील स्तरीय में प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 07 व 08 मार्च 2025 को इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम, बहराइच लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमें तहसील मिहीपुरवा, महसी व नानपारा के विजेता खिलाड़ी व टीमें प्रतिभाग करेंगी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सांसद खेल महाकुम्भ में बालक व बालिका वर्ग हेतु 100मी., 200मी., 400मी. व 800मी. की दौड़, खो-खो, कबड्डी और वालीबाल की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। प्रतियोगिता में 01 जनवरी 2011 के बाद जन्मे खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे। खिलाड़ियों का पंजीकरण सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी के स्तर पर होगा। जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रत्येक तहसील से एथलेटिक्स खेल में 10-10 बालक-बालिकाएं तथा वालीबाल, खो-खो व कबड्डी खेल में 10-10 खिलाड़ियों की दो टीमें बालक व बालिकाओं की टीमें प्रतिभाग करेंगी।
मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया सांसद खेल महाकुम्भ के सफल आयोजन हेतु बेहतर से बेहतर प्रबन्ध सुनिश्चित करें ताकि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक के अन्त में क्रीड़ाधिकारी आनन्द कुमार श्रीवास्तव द्वारा सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।