Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करेगी आकांक्षा समिति
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करेगी आकांक्षा समिति

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

बदायूँ: 17 /02/2025 उपजिलाधिकारी न्यायिक कल्पना जायसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को आकांक्षा समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में किया गया। बैठक में सम्बंधित नोडल अधिकारिओं द्वारा आकांक्षा समिति के नवीन सदस्यों को समिति के नवीन उद्देश्यों से परिचित कराते हुए समिति के कार्यों को बढाने के साथ ही महिला स्वावलंबन, उद्यमिता व नवीन कार्य योजनाओं पर कार्य करने हेतु जोर दिया गया।

समिति के निर्देशन में संचालित हो रहे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बैठक के दौरान उनके समूह द्वारा गाय के गोबर से बनाए गए उत्पादों, जरी जरदोजी के उत्पादों, खाद्य उत्पादों को प्रदर्शित किया गया, जिसमें नवीन आगंतुक सदस्यों द्वारा विशेष रूचि ली गयी।

बैठक के दौरान समिति सदस्यों द्वारा महिला विद्यालयों में कैम्प के माध्यम से सेल्फ डिफेंस सिखाये व महिलाओं में टेक्नीकल अवेयरनेस को बढाए जाने पर भी जोर दिया।

इससे पूर्व समिति के माध्यम से उच्च गुणवता के पोषण हेतु समिति के निर्देशन में कलेक्ट्रेट परिसर में ही एक अन्नदा रसोई खोले जाने का निर्णय लिया गया था, जिसका उद्देश्य समाज में असहाय व अल्प आय धारी लोगों को उच्च गुणवत्ता का भोजन कम मूल्य में उपलब्ध कराना है, जो कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले लोगों को 10 रुपए में भर पेट भोजन उपलब्ध करा रहा है।

इस अवसर पर समिति की बैठक में उपजिलाधिकारी (परि0) नम्रता सिंह, डा0 अनामिका सिंह चौहान व आकांक्षा समिति में पूर्व रह चुकी सदस्याओं एवं नवीन सदस्यों सहित समिति के सेक्रेट्रियल एक्सीक्युटिव शशांक झा मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – दुबई थीम पर आधारित मेला नानपारा नगर में 40 दिनों तक बनेगा आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर …

Leave a Reply