रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मेहनत और लगन से पढ़ाई करे, निश्चित ही सफलता आपके कदमों में होगी- मोहम्मद शमीम
17/02/2025 रुदौली अयोध्या – ब्लॉक मवई अंतर्गत स्थित अब्दुल हमीद मैमोरियल इंटर कॉलेज के परिसर में विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी के छात्र/छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में साहित्यकार डॉ अनवर हुसैन खां और विद्यालय के प्रिंसिपल मोहम्मद शमीम खां मौजूद थे। आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो का शुभारंभ किया। जिसमें छात्रों ने अपने बड़े भाइयों के लिए अभिवादन गीत गा कर उनका हौंसला बढ़ाया। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर अनवर हुसैन ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर आशीर्वाद दिया, और बच्चों को आगे बढ़ने व मंजिल को पाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल मोहम्मद शमीम खां ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।
उन्होंने बोर्ड परीक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मन लगाकर अध्ययन करे, बिना किसी तनाव के निर्भीक होकर परीक्षा में जाए,और मेहनत व लगन से पढ़ाई करे, निश्चित ही सफलता आपके कदमों में होगी।समाजसेवी दानिश हुसैन खां ने कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा के साथ साथ नैतिक मूल्यों और आत्मविश्वास का होना बहुत आवश्यक है। यदि ये गुण हमारे अन्दर निहित है, तो हम अपनी सफलता का परचम लहराते हुए आगे बढ़ते रहेंगे। उन्होंने बोर्ड में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सभी शिक्षक गण मौजूद थे। सभी छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को भाव पूर्ण विदाई दी। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया,उसके लिए विद्यालय परिवार द्वारा उन छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।