रिपोर्ट जगन्नाथ CMD NEWS
तहसील रुदौली में ऐप्जा संगठन की नई कमेटी का हुआ गठन
पत्रकार के हित मे 24 घण्टे तत्पर्य रहेंगा ऐप्जा संगठन : अनिल मिश्रा
रुदौली,अयोध्या।ऑल इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (ऐप्जा) की बैठक रविवार को रुदौली तहसील क्षेत्र के बसौड़ी मे आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अमर जीत सिंह व संचालन सतीश यादव ने किया।बैठक के दौरान पत्रकारों की समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अनिल मिश्रा ने कहा कि आज पुरे प्रदेश मे सबसे बड़ा संगठन ऑल इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (ऐप्जा) है। इस बात से यह स्पष्ट हो गया है जिस लगन व मेहनत से हम सब काम करते है। उसी का नतीजा है हम प्रदेश के बड़े संगठनो मे से एक है। लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता से अलग हटकर मिशन की भावना से जनहित मे पत्रकारिता करें। जनहित की भावना से कार्य करना पत्रकार की जिम्मेदारी है।शासन या प्रशासन की कमियों को सार्वजनिक कर देश, प्रदेश व समाज हित हमारे लिए सर्वोपरि है। बैठक के दौरान रुदौली तहसील इकाई का गठन किया गया। जहाँ करीब दर्जर्नों पत्रकारों ने ऐप्जा की आजीवन सदस्यता ग्रहण की रुदौली तहसील में सबसे बड़े पत्रकार संगठन के रूप में परिवर्तित हो गया।इस दौरान ऐप्जा आल इण्डियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के रुदौली इकाई का गठन किया गया है।जिसमें सर्वसम्मति से अनिल पांडेय रुदौली तहसील का अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के रुप मे ललित गुप्त व अनिल कुमार,कोषाध्यक्ष मनोज पाण्डेय,महामंत्री ज्ञानचन्द्र सक्सेना,मंत्री सुनील पाण्डेय, जग्गनाथ सरोज,कुलदीप वर्मा,भानु सिंह संयोजक सतीश यादव प्रसार मंत्री रमेश पाण्डेय व राहुल कसौधन विधि सलाहकार विष्णुकांत मिश्रा व मीडिया प्रभारी के रूप में पंकज यादव को जिम्मेदारी दी गई है।