रिपोर्ट -अनूप मिश्रा ब्यूरो चीफ बहराइच
(बहराइच): विकास खंड शिवपुर के ग्राम पंचायत सैय्यद नगर के ग्रामीण खराब सड़कों और जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। गांव के मुख्य मार्गों और विद्यालय जाने वाले रास्तों की स्थिति बेहद खराब है। जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। जलभराव की स्थिति और गंभीर हो गई है, जिससे स्कूली बच्चों और आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत में कई स्थानों पर सरकारी हैडपंप भी खराब हैं। जबकि कई मद से भिन्न भिन्न कार्यों हेतु धन खर्च हुआ है किन्तु जमीनी हालत नहीं बदलें।
ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या से परेशानी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। गड्ढों और कीचड़ भरे रास्तों के कारण वाहन फंस जाते हैं, और पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जबकि मनरेगा में नाम मात्र काम खानापूर्ति भी नहीं किया जाता और फर्जी उपस्थित भरी जाती हैं।
ग्रामीणों की मांग:
गांव के निवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुंचने में दिक्कत न हो और ग्रामीणों को रोजमर्रा के कामों में सुविधा मिले।
प्रशासन से गुहार:
स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपील है कि वे इस समस्या पर ध्यान दें और जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत करवाकर ग्रामीणों को राहत दिलाएं।