रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
बहराइच: 12 फरवरी 2025 को कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा में ‘क्षमता परियोजना’ के तहत कृषक गोष्ठी और कृषि निवेश वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्रीमती सरोज सोनकर और विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख जे.पी. सिंह रहे। उन्होंने किसानों को सिंचाई पाइप, हजारा, ड्रम, मिनरल मिक्सर जैसे कृषि उपकरण वितरित किए।
कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. एस.के. यादव ने इस परियोजना के उद्देश्यों पर चर्चा की और बताया कि यह परियोजना थारू समुदाय के किसानों की आय दोगुनी करने और उनके जीवन स्तर को सुधारने में सहायक होगी। विधायक श्रीमती सरोज सोनकर ने सरकारी योजनाओं के लाभ उठाने की सलाह दी और अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन किसानों को आवास आवंटित नहीं हुए हैं, वे अपनी ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करें।
कार्यक्रम में पोषण वाटिका, जैविक कृषि और सहफसली खेती के लाभों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर ग्राम रामपुरवा और फकीरपुरी के किसानों को कृषि निवेश वितरित किया गया।