Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / स्थापना दिवस पर उठे मुद्दे, अधिकारों के लिये संघर्ष पर जोर
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

स्थापना दिवस पर उठे मुद्दे, अधिकारों के लिये संघर्ष पर जोर

रिपोर्ट अवनीश कुमार मिश्रा 

स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में आशा बहुओं की भूमिका महत्वपूर्ण-कौशलेन्द्र प्रताप सिंह

बस्ती । रविवार को ऑल इण्डिया आशा अधिकार मंच का प्रथम स्थापना दिवस राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्तोष पाण्डेय के संयोजन में उत्साह और संकल्पों के साथ मनाया गया। हर्रैया के 100 बेड वाले हास्पिटल के परिसर में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये हर्रैया नगर पंचायत अध्यक्ष कौशलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने में आशाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। सरकार को चाहिये कि इनकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कर मांगों को पूरा किया जाय। राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्तोष पाण्डेय ने आशा बहनों के समस्याओं की विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि ऑल इण्डिया आशा अधिकार मंच निरन्तर सरकार का ध्यानाकर्षण कर रहा है।

संगठन जिलाध्यक्ष इसरावती चौधरी ने कहा कि समूचे जनपद में संगठन विस्तार की दिशा में जमीनी धरातल पर कार्य किये जा रहे हैं। स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय संरक्षक दिनेश सिंह मगन के सेवा निवृत्त होने पर उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत करते हुये उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऑल इण्डिया आशा अधिकार मंच की राष्ट्रीय महासचिव शैलेन्द्री श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव शारदा देवी, जिला महामंत्री पूनम सिंह, हर्रैया ब्लाक अध्यक्ष दीपमाला पाण्डेय, परसुरामपुर ब्लाक अध्यक्ष शोभावती दूबे, विन्दवासिनी पाण्डेय, नीलम चौधरी, रेखा देवी, शीला देवी के साथ ही सतीश पाण्डेय, अंकित उपाध्याय, राजेश पाण्डेय, अमित यादव, सुख सागर पाण्डेय के साथ ही बड़ी संख्या में आशा बहनें शामिल रहीं।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – दुबई थीम पर आधारित मेला नानपारा नगर में 40 दिनों तक बनेगा आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर …

Leave a Reply