रिपोर्ट -विवेक श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन (रजिस्टर्ड), वाराणसी का 48वां वार्षिक अधिवेशन शिकोहाबाद (फिरोजाबाद) में आयोजित किया गया, जिसमें प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य पद के चुनाव के परिणामस्वरूप सुशील कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष – नानपारा टैक्स बार एसोसिएशन, ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। उन्होंने कुल 334 मतों में से 189 मत प्राप्त किए और चुनाव में विजयी हुए।
गौरतलब है कि नानपारा टैक्स बार एसोसिएशन, जो 1985 से उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) वाराणसी से पंजीकृत है, ने इस बार पहली बार किसी पद के लिए चुनाव लड़ा और ऐतिहासिक जीत हासिल की। श्रीवास्तव की जीत उनके क्षेत्रीय और प्रदेशभर में कर अधिवक्ता संघों द्वारा प्राप्त समर्थन के कारण संभव हो पाई। नानपारा के अलावा बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, लखीमपुर, बाराबंकी सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों के टैक्स बार एसोसिएशनों का समर्थन इस सफलता में अहम भूमिका निभा रहा है।
इस चुनाव परिणाम ने न केवल नानपारा टैक्स बार एसोसिएशन का मान बढ़ाया, बल्कि उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी कर अधिवक्ताओं के बीच एकजुटता और समर्थन की भावना को मजबूत किया है। सुशील कुमार श्रीवास्तव की यह विजय उनके नेतृत्व और मेहनत की प्रतीक है, और यह उनके भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियों का संकेत देती है।