रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
ग्राम चंद्रमऊ में 15 बच्चों की हुई दस्तार बंदी
08/02/2025 मवई अयोध्या – ब्लाक मवई के अंतर्गत ग्राम चंद्रा मऊ स्थित मदरसा अशर्फिया मुरादुल उलूम में दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। जलसे की शुरुआत कारी जमालुद्दीन ने तिलावते कुरान पाक से किया।जलसे को बतौर मेहमाने खुशूशी खिताब करते हुए पूर्व सांसद हजरत मौलाना गुलाम रसूल बल्याबी बिहार ने कहा कि आज हमारे अंदर इल्म की कमी से दीने मुस्तफा सल्लाहु अलैहे वसल्लम से हम दूर हैं।और इल्म की दूरी की वजह से हम फरमाने रसूल से अलग हैं।हम सबको इल्म सीखना चाहिए जो बच्चे इल्म के लिए अपने घर को छोड़ देते हैं तो फरिश्ते अपना पर बिछा देते हैं।और समंदर की तह में रहने वाली मछलियां उनके लिए दुआएं करती हैं।उन्होंने कुरान और हदीश की रोशनी में तालिब इल्म की हकीकत को बयान करते हुए कहा कि कोई इल्म दीन हासिल करने वाला बच्चा जब कब्रस्तान की तरफ से गुजरता है तो अल्लाह ताला इन कब्रस्तान वालों का अजाब 40 दिन के लिए उठा लेता है। सैयद अजमल हुसैन किछौछवी ,मौलाना कमाल अख्तर ने कहा कि अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा इल्म हासिल करना चाहिए।अपने बच्चों को तालीम दिलाने के लिए मदरसे में दाखिला कराएं। उन्होंने कहा कि दीनी तालीम के साथ साथ दुनियाबी तालीम की भी आज के दौर में सख्त जरूरत है।ताकि आप लोगों को बच्चे आलिम,हाफिज के साथ साथ आई ए एस,आई पी एस ,डाक्टर तथा इंजीनियर बन कर गरीबों और जरूरत मंदों की मदद करें।उन्होंने हिफ़्ज़ कुरान पाक मुकम्मल करने वाले बच्चों को मुबारकबाद दी।जलसे में 15 बच्चों की दस्तार बंदी की गई।जिनमें आलिमत के 6 हिफ़्ज़ के 8 तथा किरत के 1 बच्चा शामिल था।13 साल का बच्चा आमिर हमजा ने कम उम्र में तीस पारे हिफ़्ज़ के मुकम्मल किए।शायर जाकिर इस्माइली,जमील गोंडवी आदि ने अपनी बेहतरीन आवाज में नात सुनाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।जलसे में गुलाम मुस्तफा,हाफिज अरमान मदरसे के सभी असातजां और बच्चों के अलावा काफी लोगों ने शिरकत की।जलसे का खात्मा हाफिज के सलातो सलाम व दुआ से हुआ।इस मौके पर सदर नईम खां,प्रबंधक कसीम खां,उप प्रबंधक अलाउद्दीन खान,ग्राम प्रधान जावेद खां पूर्व प्रधान माजिद खां, रईस खां आदि लोग मौजूद थे।