रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
31/01/2025 मवई अयोध्या – काफी दिनों बाद आज फिर मवई ब्लॉक के दो गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। पहली ग्राम चौपाल ग्राम देवइत में हुई व दूसरी ग्राम चौपाल शहबाज चक में आयोजित की गई। ग्राम देवइत में नोडल अधिकारी के रूप में ए डी ओ पंचायत अनुपम शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया।ग्राम विकास अधिकारी राम भवन वर्मा ने बताया कि ग्राम चौपाल में दो समस्याएं आई थीं।एक समस्या परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने को लेकर थी तथा दूसरी समस्या निराश्रित पेंशन को लेकर थी। पंचायत सचिव राम भवन वर्मा ने बताया कि दोनों समस्याओं को निस्तारित कर दिया गया। ग्राम शाहबाज चक में नोडल अधिकारी के रूप में सहायक विकास अधिकारी सहकारिता जय चंद वर्मा ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि ग्राम चौपाल में आवास के सम्बन्ध दो समस्याएं थी। फरियादियों को बताया गया है कि जांच करके पात्रता के आधार पर आवास का लाभ दिलाया जायेगा।इस अवसर पर रोजगार सेवक,पंचायत सहायक भी उपस्थित थे।