Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / कुम्भ मेला में शामिल होने प्रयागराज पहुँचे डिजिटल बाबा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

कुम्भ मेला में शामिल होने प्रयागराज पहुँचे डिजिटल बाबा

रिपोर्ट राज कुमार पांडेय 

महाकुंभ।संगम के किनारे मौजूद युवा पीढ़ी से अनोखे अंदाज में रूबरू होते नज़र आये डिजिटल बाबा स्वामी राम शंकर महराज धर्म, अध्यात्म,कुम्भ, जीवन मे भक्ति का महत्व इन बातों पर प्रकाश डॉलते हुये इनके महत्व को बहुत ही सरल भाषा मे युवा वर्ग को समझा रहे है। सोशल मीडिया पर डिजिटल बाबा के नाम से मशहूर आध्यत्मिक गुरु स्वामी राम शंकर महाराज 6 जनवरी को पहुँचे प्रयागराज ।डिजिटल युग मे डिजिटल बाबा का लोगो से डिजिटल रूबरू होने का अंदाज बेहद निराला हैं । हाथ मे ट्राइपॉड, कैमरा,वायरलेस माइक लिये कुम्भ के पलों को पूरी दुनियां के समक्ष अपने सोशल मीडिया पेज पर लाइव कर रहें है इतना ही नही सामान्य व्यक्ति के समान बिना ताम झाम के दिन भर डिजिटल बाबा कुम्भ में आये साधु संतों एवं श्रद्धालु जनों से मुखातिब हो रहे हैं लोगो से हो रही बातचीत को सोशल मीडिया में बड़ी ततपरता से साझा भी कर रहे है ।

डिजिटल बाबा का कुम्भ मेला पर कवरेज बेहद ज्ञानवर्धक रुचिकर एवं आकर्षक हो रहा हैं।

गोरखपुर में पले बढ़े बी. काम. तक की पढ़ाई पूरी कर, वर्ष 2008 में अयोध्या के लोमश ऋषि आश्रम के महंत स्वामी शिवचरण दास महराज से दीक्षा प्राप्त कर राम प्रकाश भट्ट से स्वामी राम शंकर दास बने इस युवा साधक ने भारतवर्ष के विभिन्न गुरुकुल जैसे वानप्रस्थ साधक ग्राम आश्रम साबरकांठा गुजरात, कलवा गुरुकुल जींद हरियाणा, संदीपनी हिमालय गुरुकुल चिन्मय मिशन धर्मशाला हिमाचल, बिहार स्कूल ऑफ योगा रिखियापीठ देवघर झारखंड , कैवल्यधाम योग संस्थान लोनावला महराष्ट्र आदि स्कूलो में रह कर 7 वर्षों तक सनातन धर्म के शास्त्रों, उपनिषद, रामायण, श्रीमद्भागवत गीता अद्वैत – वेदांत का भली – भांति अध्ययन कर एवं ततपश्चात खैरागढ़ सङ्गीत विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ में रह का सङ्गीत की तालीम हासिल कर वर्ष 2017 से डिजिटल बाबा हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ धाम में रह का अपनी आध्यत्मिक उन्नति हेतु साधनारत है। स्वामी राम शंकर (डिजिटल बाबा) देश भर में श्रीरामकथा एवं श्रीमद्भागवत कथा व वेदांत के प्रवचन ज्ञान सत्र में ज्ञान प्रदान करने जाते रहते हैं। डिजिटल बाबा के फेसबुक पेज पर करीब सवा तीन लाख लोग फॉलो करते हैं । कुम्भ मेला में डिजिटल बाबा का अनूठा व्यक्तित्व सबके बीच आकर्षण एवं कौतूहल का विषय बना हुआ हैं ।

डिजिटल बाबा कहते है कि मेरा उद्देश्य युवा पीढ़ी के साथ जुड़ कर उन्हें आध्यात्मिक मार्ग की ओर चलने हेतु प्रेरित करना है क्योंकि आध्यात्म ज्ञान ही हमारे भटकाव को दूर कर हमारे जीवन को पूर्णता प्रदान करती हैं । ध्यान रहे चमत्कार से लोग आकर्षित हो सकते है पर आत्मा की तृप्ति के लिये आत्मज्ञान ही एकमात्र साधन है। चमत्कार देख कर लोग नमस्कर तो करते है पर जब सबकी अपेक्षा पूरी नही होती तो लोग चमत्कार दिखाने वाले कि उपेक्षा करना आरम्भ करते हैं कोई मनुष्य चमत्कार एक निश्चित सीमा तक प्रदर्शित कर सकता है पर उस चमत्कार से किसी का जीवन नही बदलता जीवन बदलता है उत्तम समझ विचार से आज नही तो कल सबको सब प्रपंच छोड़कर अपने आपको को जानने में लगना पड़ेगा तभी जाकर हम जन्म मरण के चक्र से छूट पाएगे हैं। डिजिटल बाबा कहते है कि आजकल का युवा सोशल मीडिया में उलझ गया है ऐसे में उसी झाल में बैठ कर उन्हें जीवन के उत्थान हेतु महत्वपूर्ण ज्ञान उनके बीच साझा करता रहता हूँ।

सबसे खास बात यह है कि डिजिटल बाबा अपने भक्तों से सीधा संवाद करते है हर कोई बाबा से बात कर सकता बाबा से आसानी से मिल सकता हैं।

दिलचस्प बात यह है कि विद्यार्थी जीवन मे बाबा NCC कैडेट रहे है और रंगमंचों पर नाटकों में खूब अभिनय किये हैं। कभी फिल्मों में काम करने का शौक रखने वाला यह कलाकार अपने जीवन के 20 वर्ष में पूर्ण रूप से आध्यात्म मार्ग का पथिक बन गया । डिजिटल बाबा कहते है जीवन मे सब तय है किसके जीवन मे कब कहा क्या होगा। हमने कभी नही सोचा था कि एक दिन हम आध्यत्मिक जीवन मे होंगे , हमे नही मालूम था कि हम कथा वाचक बन कर लोगो को भक्ति मार्ग पर चलने के लिये प्रेरित करेंगे। डिजिटल बाबा पिछले 15 वर्ष से ब्रह्मचारी जीवन मे रहते हुये आध्यत्मिक मार्ग में साधनारत है।

About CMD NEWS UP

Check Also

विधान से ही है सभी समस्याओं का समाधान-अपर जिला जज

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा बदायूँ: 16/01/2025  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला …

Leave a Reply