रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
बदायूँ 15/01/2025 निरीक्षण के दौरान ओ पी डी, आकस्मिक चिकित्सा, प्रसव कक्ष, कोल्ड चैन,कैंटीन एवं लैब का निरीक्षण किया गया इसके साथ ही होम्योपैथिक कक्ष का निरीक्षण किया एवं मरीजों को मिलने बाली दवाइयों के बारे में जानकारी की प्रसव कक्ष में लाभार्थीयों से सुबह का नाश्ता व दोपहर के खाने में बारे में जानकारी की गयी सभी लाभर्थियों ने बताया की सुबह का नाश्ता एवं दोपहर का खाना सभी को मिला है। लाभार्थियों ने बताया की हमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सर्वेशद्वारा बताया गया की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र म्याऊं न्यू बोर्न केयर यूनिट एवं पी एन सी वार्ड हेतु कमरे तैयार कर लिए गए हैँ जिले से सभी मशीन मिलने के बाद जल्द ही दोनों यूनिट शुरू करा दी जाएंगी जिस से नवजात शिशु को और बेहतर इलाज म्याऊं में ही मिल सकेगा। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी व्यवस्था संतोषजनक मिलीं। निरीक्षण के दौरान डॉ सर्वेश कुमार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के साथ साथ सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित मिले।