रिपोर्ट राज कुमार पांडेय CMD न्यूज बस्ती
बस्ती। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले कैली स्थित शिव मंदिर पर खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक सिद्धार्थ शंकर मिश्र ने बताया कि प्रत्येक वर्ष खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो समाज में एकता और समरसता को बढ़ावा देता है। इस कार्यक्रम में हजारों लोग एक साथ पंगत में बैठकर खिचड़ी ग्रहण करते हैं, जो समाज में भाईचारे और एकता का प्रतीक है।
खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता और समरसता को बढ़ावा देना है, साथ ही सामाजिक सेवा की भावना को भी बढ़ावा देना है।
उसी क्रम में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें हजारों लोगों ने एक साथ पंगत में बैठकर खिचड़ी ग्रहण किया ।
कार्यक्रम में संघ के तमाम पदाधिकारी के साथ ही साथ दर्जा प्राप्त मंत्री महेश शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्ष पवन कसौधन, डॉ आशीष त्रिपाठी, अमरेश पांडे अमृत,ओमजी पाल, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद जरूरतमंदों में कंबल का वितरण भी किया गया।