रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
14/01/2025 रुदौली अयोध्या – अयोध्या जिले की तहसील रुदौली के अंतर्गत थाना बाबा बाजार की ग्राम पंचायत भवानीपुर के मजरा महूलारा निवासी राकेश कुमार वैश्य की ज्येष्ठ पुत्री अंजू वैश्य बीए, एलएलबी, एलएलएम विगत 8 माह से उच्च न्यायालय इलाहाबाद की खंडपीठ लखनऊ हाईकोर्ट में वकालत का कार्य कर रही है। अंजू वैश्य के वकालत कार्य से संतुष्ट दक्षित डॉल्फिन डिजाइनर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीईओ/ फाउंडर नीतीश शिवहरे द्वारा गत 12 जनवरी 2025 को प्रशस्ति पत्र तथा यूपी अचीवर अवार्ड देकर अंजू वैश का स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया, उक्त कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ स्थित होटल इकास के सभाकक्ष में आयोजित किया गया, इस मौके पर विद्वान अधिवक्ता एवं बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित रहे, जिनके द्वारा अंजू वैश्य के साथ-साथ अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वाली/ वाले प्रतिभाओं का उत्साह वर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई, एक प्रश्न के उत्तर में अंजू वैश्य ने पत्रकारों से बताया कि उच्च न्यायालय लखनऊ में वकालत करने के साथ-साथ कानून की शीर्ष पढ़ाई की तैयारी में प्रयत्नशील है।