रिपोर्ट-अनुज जायसवाल
जिले के मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत मिहींपुरवा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में रविवार को वृहद निशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । निशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बहराइच सांसद डा .आनंद कुमार गौड़ व विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा उर्फ सौरभ वर्मा उपस्थित रहे । तहसील प्रशासन द्वारा आयोजित निशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. आनंद कुमार गोंड ने मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं से आए लगभग 250 जरूरतमंद, वृद्ध, विधवा व गरीब लाभार्थियों को ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा उर्फ सौरभ वर्मा के साथ कंबल वितरित किया गया । कंबल वितरण कार्यक्रम का संचालन भाजपा के पूर्व लोकसभा विस्तारक राम सरोज पाठक ने किया । इस अवसर पर मिहींपुरवा ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा उर्फ सौरभ वर्मा, उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार, तहसीलदार मिहींपुरवा अंबिका चौधरी, शिव कुमार शुक्ला, मानवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मन्नू, शिवेंद्र प्रताप सिंह, श्रवण कुमार मद्धेशिया, धीरज गोंड, संजीव गोंड, अमित चौधरी, रमेश सिंह, राम सरोज पाठक, रोहित गुप्ता, मनोज गोंड, विकास गोंड, मकबूल खान, पूर्व प्रधान संतोष श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रीय जनसमुदाय उपस्थित रहा ।