Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / डीएम ने आधी रात्रि में किया रैन बसेरों ,जन सेवा केंद्र व गौशाला का औचक निरीक्षण
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

डीएम ने आधी रात्रि में किया रैन बसेरों ,जन सेवा केंद्र व गौशाला का औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने गत दिवसआधी रात्रि मे जन सेवा केंद्र शेखूपुर,सरकी व म्याऊं, रोडवेज के समीप संचालित रैन बसेरा व नौशेरा में गौशाला का औचक निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए चौकस होकर पूरी गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने गत दिवस की आधी रात्रि में जन सेवा केंद्र शेखूपुर, सरकी एवं म्याऊं में फार्मर रजिस्ट्री फीडिंग की प्रगति को चेक कर जन सेवा केंद्र संचालको एवं अधिकारियों को फीडिंग तेज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान फार्मर रजिस्ट्री से वंचित न रहे यह सुनिश्चित किया जाए तथा फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों का व्यापक प्रचार प्रचार सुनिश्चित किया जाए जिलाधिकारी निधि श्री वास्तव रात में म्याऊ पहुॅच गयी उन्होंने उप कृषि निदेशक मनोज कुमार को रात में जन सेवा केन्द्र खुलवाने के निर्देश दिये

 

जिलाधिकारी ने उझानी के नौशेरा स्थित गौशाला का निरीक्षण कर शीत लहर से गौवंशों के बचाव हेतु व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। संरक्षक को गौवंशों हेतु गुड़, चना व भूसा, तिरपाल आदि सहित सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शीत ऋतु में कोई भी पशु हानि नहीं होनी चाहिए यह सुनिश्चित किया जाए।

 

जिलाधिकारी ने बस स्टैंड स्थित अस्थाई रेन बसेरे में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। संबंधित को शीत लहर के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए, ताकि यहां ठहरने वालो को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने आमजन से अपील भी की कि यदि कोई असहाय व निर्बल व्यक्ति शीत ऋतु में सड़क पर सोता हुआ दिखाई दे तो तत्काल उसको प्रशासनिक स्तर से संचालित रैन बसेरे में शिफ्ट कराने में सहयोग प्रदान करें।

इस अवसर पर प्रशासन व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

बदायूँ से हरि शरण शर्मा

About cmdnews

Check Also

राज्यमंत्री ने परिजनों को सौंपा आर्थिक सहायता राशि की चेक

रिपोर्ट आशीष सिंह बाराबंकी।असंद्रा थाना क्षेत्र के कचार मजरे हकामी गांव में आंधी तूफान आने …

Leave a Reply