Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, अगले कुछ दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं, किन जिलों में कोल्ड डे और कोहरे का अलर्ट जानिए सब
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, अगले कुछ दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं, किन जिलों में कोल्ड डे और कोहरे का अलर्ट जानिए सब

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है। कोहरे की वजह से सुबह और रात के समय सड़क पर वाहनों की आवाजाही बेहद मुश्किल हो गई है। हालत यह है कि दृश्यता (विजिबिलिटी) मात्र 50 मीटर तक सीमित है। ठंड और कोहरे की दोहरी मार से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक यह सिलसिला जारी रहेगा और प्रदेश में ठंड और बढ़ सकती है।

लखनऊ और आसपास के हालात

राजधानी लखनऊ में 10 जनवरी तक सुबह और रात के समय घने कोहरे का प्रकोप रहेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि 11 और 12 जनवरी को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश की संभावना है। सोमवार सुबह भी शहर के कई हिस्सों में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। दिन का तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री कम 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रात का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा।

इन जिलों में कोल्ड डे और कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ और बिजनौर जिलों में शीत दिवस से अत्यंत शीत दिवस होने की संभावना जताई है। वहीं, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत समेत अन्य जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अतिरिक्त पूर्वांचल और बुंदेलखंड के जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है, जिसमें गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर और चित्रकूट शामिल हैं।

क्या कहते हैं जानकार?

प्रदेश में पर्याप्त नमी के चलते कोहरे और ठंड का प्रकोप बना रहेगा। दिन के समय हल्की धूप निकलने की संभावना है, लेकिन यह ज्यादा देर तक नहीं टिकेगी।

सावधान रहें और सतर्क रहें

कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचें। ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें और खुद को सुरक्षित रखें।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply