रिपोर्ट राज कुमार पांडेय CMD न्यूज़ बस्ती
सोनहा पुलिस ने शांति भंग में तीन अभियुक्तों का किया चालान
बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सोनहा मोतीचंद के कुशल नेतृत्व में दिनांक 06.01.2025 को थाना सोनहा पुलिस द्वारा ग्राम लपसी के दो पक्षों के मध्य बच्चो-बच्चो के झगडे की बात को लेकर अमादा फौजदारी होने पर 03 नफर अभियुक्तागण को अन्तर्गत धारा 170,126,135 BNSS में पुलिस हिरासत में लिया गया व न्यायालय तहसील भानपुर भेजा गया।
अभियुक्त गणों को गिरफ्तार करने वाली टीम उ0नि0 अनिल सिंह, म0 का0 प्रिया दीक्षित रहे शामिल।