Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य उपकेंद्र चंद्रामऊ मंगा ब्लॉक मवई में 31दिसंबर को सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन हुआ
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य उपकेंद्र चंद्रामऊ मंगा ब्लॉक मवई में 31दिसंबर को सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन हुआ

रिपोर्ट जगन्नाथ CMD NEWS 

आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य उपकेंद्र चंद्रामऊ मंगा ब्लॉक मवई में 31दिसंबर को सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन हुआ

 

रुदौली अयोध्या मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सहित पवन कुमार सैनी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी किरन यादव एएनएम आशा संगिनी मंजू देवी उपस्थित रहे जिसमे पवन कुमार सैनी द्वारा परिवार नियोजन के तमाम तरीकों पर बातचीत की गई और 2 बच्चों के बाद में नसबंदी करवाने को प्रोत्साहित किया गया जिसमें बताया गया कि शादी की उम्र लड़के की 21 एवं लड़की की18 साल होनी चाहिए और बताया गया कि पहला बच्चा शादी के 2 साल बाद में होना चाहिए एवं पहले और दूसरे बच्चों के बीच में कम से कम 3 साल का अंतर रखना चाहिए जिसके लिए परिवार नियोजन के तमाम साधन जैसे निरोध साप्ताहिक गोली कॉपर टी जैसे मैथड अपनाकर गर्भधारण से बचा जा सकता है एवं 2 बच्चों के बाद में नसबंदी करवाना अति आवश्यक है ताकि अनचाहे गर्भ से बचा जा सके एवं सरकारी अस्पताल में डिलीवरी को बढ़ावा देने पर बात की गई आयोजन में सास बहू बेटा और आशाओं को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया और परिवार नियोजन को बढ़ावा दिया गया मौके पर धर्मेंद्र तिवारी उषा यादव अफसरूंन निशा साधन तिवार कमला देवी बिमलादेवी विमलेश कुमारी निर्मला और शाहबाज मौजूद रहे

About CMD NEWS UP

Check Also

तीन दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा तीन दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ   …

Leave a Reply