रिपोर्ट आशीष सिंह
पीएम आवास सर्वे को लेकर बीडीओ विनय मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक, सर्वेयर हुए ग्राम पंचायत के लिए रवाना
रामसनेही घाट, बाराबंकी। विकासखंड बनीकोडर के सभागार कक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024- 25 के सभी सर्वेयर के साथ बैठक करते हुए सर्वे के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उनको ग्राम पंचायत में सर्वे हेतु रवाना किया गया।
अवगत कराना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे आज मंगलवार से प्रारंभ होकर 31 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत के सभी आवास विहीन पात्र परिवारों को सर्वे में शामिल करते हुए आवासीय सुविधा का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस बार यह सर्वे का कार्य सर्वेयर के साथ-साथ सेल्फ सर्वे का भी विकल्प सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया है। अर्थात ग्राम पंचायत का कोई भी आवास हेतु इच्छुक पात्र व्यक्ति स्वयं भी अपना सर्वे कर सकता है।
ये होंगे पात्र
– आश्रय विहीन परिवार
– बेसहारा अथवा भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले लोग
– हाथ से मैला ढोने वाले
– जनजातीय समूह
– वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूर
ये नहीं ले सकेंगे योजना का लाभ
– मोटर युक्त तिपहिया अथवा चौपहिया वाहन धारक
– तिपहिया अथवा चौपहिया कृषि उपकरण धारक
– 50 हजार रुपये अथवा इससे अधिक केसीसी कार्ड धारक
– ऐसा परिवार जिसमें कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो
– सरकार के पास पंजीकृत गैर
– कृषि उद्यम वाले परिवार
– ऐसा परिवार जिसका कोई सदस्य 15 हजार रुपये मासिक से अधिक कमाता हो
– आयकर देने वाले परिवार
– व्यवसाय कर देने वाले परिवार
– ऐसे परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि हो
– ऐसे परिवार जिनके पास पांच एकड़ या उससे अधिक असिंचित भूमि हो